Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOver 10 000 Applications Received for Prime Minister Housing Scheme Survey in District

दस हजार लोगों को चाहिए प्रधानमंत्री आवास, सर्वें में आवेदन

Bulandsehar News - आवास योजना:-दस हजार लोगों को चाहिए आवास, सर्वें में आवेदनदस हजार लोगों को चाहिए आवास, सर्वें में आवेदनदस हजार लोगों को चाहिए आवास, सर्वें में आवेदनदस

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
दस हजार लोगों को चाहिए प्रधानमंत्री आवास, सर्वें में आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले में चल रहे सर्वें में दस हजार से अधिक लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है। शासन के आदेश पहली बार आवास एप से परियोजना विभाग ने पूरे जिले में सर्वें कराया है तो इनमें आवेदन आए हैं। हालांकि अभी 30 अप्रैल तक सर्वें चलेगा और इसमें आवेदन बढ़ जाएंगे। आवेदन होने के बाद न सभी का सत्यापन होगा फिर इसके बाद पात्र लाभार्थियों का चयन करने के बाद उन्हें आवास मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया है, इसमें पात्र लोगों को आवास के लिए 2.50 लाख रुपये दिए जाते हैं। जिले में गत वर्ष 500 से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया था। मौजूदा सत्र 2025-26 में शासन द्वारा आवास एप से ऑनलाइन सर्वें कराया गया था। ग्राम पंचायतों में सचिव एवं बीडीओ स्तर से यह सर्वें हुआ तो इसमें जिले से 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। परियोजना निदेशक ने बताया कि आवास एप का सर्वें अभी एक सप्ताह और चलेगा और इसमें केवल पात्र लोगों का गाइड लाइन के अनुसार चयन किया जाएगा।

----

एक माह में फाइनल होगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास एप से सर्वें लगभग पूरा हो चुका है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि यह जो सर्वें चल रहा है अब अंतिम चरण में हैं। जिन लोगों ने आवेदन किया है उनका पूरा सत्यापन प्रत्येक ब्लॉक पर टीम लगाकर कराया जाएगा और इसमें जो पात्र होंगे उसकी पूरी लिस्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से सभी लोगों ने आवेदन किए हैं। बीडीओ स्तर से इनका सत्यापन कराया जाएगा और पूरा डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड होगा। इसके बाद ही लाभार्थियों के खातों में पैसा भेजा जाएगा।

----

कोट---

जिले में प्रधानमंत्री आवास के लिए पीएम आवास एप से सर्वें कराया जा रहा है। दस हजार से अधिक लोगों के आवेदन आए हैं। यह पूरा डाटा सीधा भारत सरकार के पास जा रहा है। बीडीओ स्तर से सभी का सत्यापन कराने के बाद पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभ दिया जाएगा।

-अनिल कुमार, परियोजना निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें