Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOutsourcing Workers Protest Against Deployment of Ex-Servicemen in Power Plants

बिजलीघरों पर पूर्व सैनिक तैनात करने का विरोध, प्रदर्शन

बिजलीघरों में पूर्व सैनिकों की तैनाती के खिलाफ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाए। कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व सैनिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Sep 2024 06:27 PM
share Share

जिले के बिजलीघरों पर एसएसओ के स्थान पर पूर्व सैनिकों की तैनाती को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। चीफ इंजीनियर कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपकर पूर्व सैनिकों की जगह पूर्व से काम कर रहे कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की मांग की गई। पावर कॉरपोरेशन में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी मंगलवार को सीटू के महासचिव सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर कार्यालय पहुंचे। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से पूर्व सैनिकों को बिजलीघरों के संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है। जो कि नियमानुसार गलत है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने बिजलीघरों के संचालन का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। जिसके चलते हादसे का खतरा बना रहा है। अभी तक सबसे अधिक जहांगीराबाद खंड में पूर्व सैनिक बिजलीघरों का संचालन कर रहे हैं। जबकि पिछले एक वर्ष में जहांगीराबाद खंड में ही सबसे अधिक हादसे हुए हैं। पूर्व सैनिक बिजलीघर के संचालन के लिए तकनीकि रूप से सक्षम नहीं हैं। जबकि पूर्व से कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारी अब कार्य कुशलता में दक्ष हो चुके हैं। कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना और नोटिस के ही नौकरी से हटाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व सैनिकों से बिजलीघ का संचालन कराने के बजाए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से ही संचालन कराने की मांग की गई। जिससे हादसों पर भी अंकुश लग सके। इस मौके पर प्रदीप सागर, प्रेमपाल सिंह, आस मोहम्मद, सुनील कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें