Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsOpportunity to fill improvement-compartment in high school and intermediate

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट भरने का मौका

Bulandsehar News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के पास फिर से पास होने का मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 8 Aug 2020 04:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के पास फिर से पास होने का मौका है। बोर्ड ने इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। छात्र 20 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर फार्म भर सकते हैं। हाईस्कूल में एक विषय में फेल अभ्यर्थी इम्प्रूवमेंट और दो विषय में फेल परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक विषय में फेल इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष से पहली बार कम्पार्टमेंट की सुविधा शुरू की गई है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जिले में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। इनमें काफी छात्र-छात्राओं को एक या दो विषयों में असफलता मिली है।

ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड ने अब इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन मांगे हैं। पांच अगस्त से लेकर 20 तक बोर्ड की वेबसाइट पर यह फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। बताया गया कि हाईस्कूल में एक विषय में फेल अभ्यर्थी इम्प्रूवमेंट और दो विषय में फेल परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक विषय में फेल इंटर के छात्र भी पहली बार कम्पार्टमेंट भरेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षा कराने के लिए 20 अगस्त के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी।

डीआईओएस आरके तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर के लिए फीस 256.50 रुपये और इंटर के लिए 306 रुपये देना होगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्रों को परीक्षा शुल्क अलग-अलग एकमुश्त कोषागार में जमा करके अपने स्कूल की यूजर आईडी व पासवर्ड से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। लापरवाही मिलने पर डीआईओएस ने कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें