Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOpen Merit Admission Process for PG Courses Begins at CCS University Meerut

मिशन एडमिशन: पीजी में जमा होने लगे ऑफर लेटर, 25 तक होंगे प्रवेश

बुलंदशहर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक की दूसरी ओपन मेरिट प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 800 से अधिक छात्रों ने एमए, एमएससी, और एमकॉम में रजिस्ट्रेशन कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 21 Sep 2024 11:40 PM
share Share

बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में परास्नातक की दूसरी ओपन मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि ने छात्रों को 21 तक पंजीकरण का मौका दिया था। जिले से करीब 800 से अधिक छात्रों ने एमए, एमएससी व एमकॉम में रजिस्ट्रेशन कराए हैं। छात्रों द्वारा इसके साथ ही ऑफर लेटर जमा कराए जा रहे हैं। कॉलेज अब रिक्त सीटों के सापेक्ष ओपन मेरिट तैयार छात्रों के प्रवेश करेंगे। विवि छात्रों को प्रवेश का यह अंतिम मौका दे सकता है। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रकि्रया बंद हो चुकी है तो अब परास्नातक की चल रही है। दो कटऑफ से प्रवेश करने के बाद विवि द्वारा ओपन मेरिट से छात्रों के प्रवेश कराए जा रहे हैं, मगर इसके बावजूद भी सीटें रिक्त रहने के बाद अब दूसरी मेरिट की प्रवेश प्रकि्रया चल रही है। विवि ने 21 नए सिरे से छात्रों को पंजीकरण का मौका दिया था तो अब यह समाप्त हो गए हैं। छात्रों ने एडेड व प्राइवेट कॉलेजों में करीब एक हजार ऑफर लेटर जमा कराए हैं। जिले के कॉलेज अब एमए, एमएससी व एमकॉम में जनरल, ओबीसी, एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ जारी कर 25 तक प्रवेश करेंगे। कॉलेजों में मेरिट बनाई जा रही है और आज से प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

-----

सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीट खाली

बीए, बीएससी व बीकॉम में सबसे ज्यादा एडमिशन एडेड कॉलेजो में हुए हैं तो परास्नातक में ज्यादातर छात्रों का प्रवेश लेने का रूझान इन्हीं कॉलेजों में है। एडेड कॉलेजों में एमए, एमएससी व एमकॉम की लगभग 65 फीसदी सीटें भर चुकी हैं, जबिक प्राइवेट कॉलेजों में छात्र प्रवेश नहीं ले रहे हैं। हालांकि विवि अब दूसरी ओपन मेरिट से छात्रों के प्रवेश कर रहा है तो इसके बाद रिक्त सीटों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ तीसरी ओपन मेरिट कॉलेजों को प्रवेश के आदेश दे सकता है। 25 तक इसमें मौका है तो इसके बाद कॉलेजों को निर्देश जारी होंगे।

कोट---

कॉलेजों में पीजी की प्रवेश प्रकि्रया चल रही है। 25 तक इस ओपन मेरिट के छात्रों के प्रवेश होंगे। छात्र समय रहते अपना प्रवेश करा लें, इसके बाद कोई एडमिशन नहीं होगा। अंतिम तिथि के बाद आगे की प्रवेश प्रकि्रया के बारे में विवि से जानकारी होगी।

-डा. अंशु बंसल, प्राचार्य गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें