Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOnline Power Load Increase for Consumers up to 20 kW in Uttar Pradesh

अब ऑनलाइन बढ़ा सकेंगे 20 किलोवाट तक भार

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के उपभोक्ता अब 20 किलोवाट तक का लोड ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं। इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद लोड तुरंत बढ़ा दिया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 15 Nov 2024 11:25 PM
share Share

पावर कॉरपोरेशन के उपभोक्ताओं को लोड बढ़वाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। अब 20 किलो तक का लोड खुद बढ़ा सकेंगे। इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे ऑनलाइन आवेदन के बाद लोड तुरंत बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण को लेकर मैरिज होम, बैंकट हॉल संचालकों से डीजल का प्रयोग न कर स्थाई कनेक्शन का आवेदन करने की अपील की गई है। अब 20 किलोवाट तक लोड विभागीय वेबसाईट www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन, बढा सकते हैं। साथ ही 20 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन लेने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिसके तहत बिजली का लोड तत्काल बढा दिया जाएगा। ऑनलाइन लोड बढाने के लिए उपभोक्ता को किसी कार्यालय और अधिकारी व कर्मचारी के पास जाने के जरूरत नहीं है। उपभोक्ता स्थाई विद्युत भार के स्थान पर अपनी जरूरत के अनुसार अस्थाई हेतु भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मीटर लगाकर लोड अवमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा दैनिक आधार या कम दिनों के लिए भी अस्थाई संयोजन के लिये बिना मीटर लगाए भी बिजली लोड के लिए धनराशि जमा करके लिया जा सकता हैं। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है। लोड बढ़ाने के साथ 20 किलोवाट तक के कनेक्शन को पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें