सीएनजी स्टेशनों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी
Bulandsehar News - खुर्जा क्षेत्र में अडानी टोटल गैस लिमिटेड के फिलिंग स्टेशन संचालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। संचालक कमीशन बढ़ाने और अन्य मांगों के लिए हड़ताल कर रहे हैं, जिससे सीएनजी चालकों को परेशानी हो रही...
खुर्जा क्षेत्र में अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) के खुर्जा क्षेत्र के फिलिंग स्टेशन संचालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। संचालक कमीशन बढाने, बिजली बिल भुगतान समेत विभिन्न मांग कर रहे हैं। इससे खुर्जा क्षेत्र में सीएनजी चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत टैम्पो चालकों को हो रही है। वहीं, सोमवार को बैठक कर एसोसिएशन ने आईओएजीएल संचालकों से भी समर्थन मांगा है। इससे जिलेभर में दिक्कत हो सकती है। खुर्जा क्षेत्र में अडानी सीएनजी फिलिंग स्टेशन संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार दोपहर 12 बजे से चल रही है। जो दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) एसोसिएशन की बैठक श्रीजी फीलिंग स्टेशन पर हुई। बैठक में इंडियन ऑयल अडानी गैस के पंप संचालकों से समर्थन मांगा गया। जिसमें पंप संचालकों ने समर्थन कर जल्द हड़ताल में शामिल होने की बात कही। एसोसिएशन बुलंदशहर के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु शर्मा, अमित शर्मा और एसके पांडेय ने बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र में आईजीएल के पंप पर छह रूपये प्रति किलो कम पर सीएनजी मिलती है और कमीशन भी ज्यादा मिलता है। इसी को लेकर अब आईओएजीएल संचालकों ने जल्द बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। वहीं अडानी टोटल गैस लिमिटेड एसोसिएशन की ओर से मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल रखने का निर्णय लिया हैं। बैठक में अभिषेक सिंह, नितिन सिंह, शिवांग सिंह, विकास चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।