मांगें पूरी नहीं हुई तो आरपार की लड़ाई : चौधरी अरब सिंह
जहांगीराबाद स्थित सहकारी किसान चीनी मिल में गन्ना समिति के चुनाव में नामांकन रद्द होने के बाद भाकियू टिकैत का धरना जारी है। किसानों ने प्रशासन से बातचीत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वे कलक्ट्रेट...
जहांगीराबाद स्थित सहकारी किसान चीनी मिल में गन्ना समिति के चुनाव में नामांकन रद्द होने के बाद भाकियू टिकैत का शुरू हुआ धरना तीसरे दिन भी कोतवाली में धरना जारी रहा। मंगलवार को प्रशासन और किसानों की वार्ता बेनतीजा रही। मांगे पूरी नहीं होने पर किसानों ने कलक्ट्रेट घेरने की चेतावनी दी है। गन्ना समिति के डेलीगेट पद के नामांकन सूची जारी होने के बाद से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में जहांगीराबाद कोतवाली में धरना प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भी कोतवाली में धरना प्रदर्शन जारी रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी में बुधवार को किसानों को समझा कर धरना समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन किसानों ने मांगी पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही। जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा मौके पर आकर निरस्त किए गए नामांकन पत्रों का कारण स्पष्ट नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। समस्याओं का समाधान न होने पर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और कलक्ट्रेट में भी धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी। जितेंद्र, लीलू प्रधान, पिंटू प्रमुख, रिंकू चौधरी, विजय सिरोही, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुमरपाल प्रधान, आलोक चौधरी, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डिंपी चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।