कार और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड पर कार और कैंटर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई ।भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो...
सिकंदराबाद।संवाददाता
कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड पर कार और कैंटर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई ।भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि 2 लोग घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशर भेज दिया।
जनपद गौतमबुध नगर के कस्बा रबूपुरा निवासी जकाउल्ला 45 वर्ष पुत्र खलीउल्ला मंगलवार को कार से सिकंदराबाद आ रहे थे। बताया जाता है कि रिश्तेदारी में गमी हो गयी थी।l जब जकाउल्ला जेवर रोड पर पहुंचे ।इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे कैंटर की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें जकाउल्ला की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे में कार और केंटर के चालक दोनों घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही जकाउल्ला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।