Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरOne-Day Workshop on Prevention Against Digital Arrest at Chaudhary Harchand Singh College of Law

डिजिटल अरेस्ट: सजगता से होगी सुरक्षा अशोक शर्मा

चौधरी हरचंद सिंह कॉलेज ऑफ़ लॉ में 'प्रिवेंशन अगेंस्ट डिजिटल अरेस्ट' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के उपाय बताए। मुख्य वक्ता डॉ. अशोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 11:09 PM
share Share

चौधरी हरचंद सिंह कॉलेज ऑफ़ लॉ में शनिवार को 'प्रिवेंशन अगेंस्ट डिजिटल अरेस्ट' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ और वक्ताओं ने डिजिटल अरेस्ट से बचाव के उपाय बताए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता मेरठ कॉलेज मेरठ के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए सजगता बहुत जरूरी है। उन्होंने इंटरनेट के प्रोटोकॉल में बदलाव और मोडिफिकेशन का भी सुझाव दिया। श्रीराम लॉ कॉलेज मुजफ्फरनगर की अंचल अग्रवाल ने भी साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट की स्थिति परिस्थिति और कारकों पर प्रकाश डाला। चौ. हरचंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ. एनके शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वह डिजिटल अरेस्ट के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और साइबर ठगों के कारनामों से आम लोगों को अवगत कराए। विधि विभाग के छात्र धर्मेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, मोहम्मद कैफ और मुनीष कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. सतीश शर्मा ने किया। वंदना रानी, मनीष भारद्वाज, प्रिया जादौन, प्रीति तंवर, रोशनी भारद्वाज, अंकित चौहान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें