बहन की हत्या के बाद अब भाई को मिल रही धमकी
Bulandsehar News - खानपुर क्षेत्र के एक युवती की उसके ससुरालीजनों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। अब मृतका के भाई को पैरवी करने पर हत्या की धमकी दी जा रही...
बुलंदशहर। संवाददाता
खानपुर क्षेत्र के एक युवती की उसके ससुरालीजनों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। अब मृतका के भाई को पैरवी करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
खानपुर क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र सोमवीर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 18 जून 2009 को उसकी बहन राजेश की शादी अहमदगढ़ के गांव स्यारली के संजय कश्यप से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उसकी बहन को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और 10 अगस्त 2020 को उसकी बहन की हत्या कर दी। मामलेेमं पति संजय समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़ित युवक के अनुसार करीब ढाई माह बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। थाना पुलिस की आरोपी पक्ष से साठगांठ है। पुलिस की शह के चलते अब आरोपियों द्वारा उसे हत्या की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।