Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरNomination for election in six villages today voting on May 9

छह गांवों में चुनाव के लिए नामांकन आज, 9 मई को मतदान

पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों की मौत होने के कारण टाले गए छह गांवों में ग्राम प्रधान पद के लिए आज नामांकन होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 30 April 2021 03:34 AM
share Share

बुलंदशहर। पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों की मौत होने के कारण टाले गए छह गांवों में ग्राम प्रधान पद के लिए आज नामांकन होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर डीएम ने छह गांवों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। 30 अप्रैल को प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं, और नामांकन पत्रों की जांच भी इसी दिन होगी। संबंधित ब्लॉक पर नामांकन कराने के लिए डीएम ने अफसरों को आदेश जारी कर दिए हैं। 11 मई को इनकी मतगणना होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में गुरुवार को संपन्न करा लिए गए हैं। मगर छह गांवों में ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं हो सकें हैं। प्रत्याशियों की मौत होने के बाद चुनावों पर रोक लगा दी गई थी। इसमें सिकंदराबाद ब्लॉक के गांव रिटौली, बीबीनगर के गांव निखोब, अनूपशहर के एंचोरा, अगौता सूजापुर, डिबाई के रामपुर और दानपुर के शहदवां में ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं हो सके थे। जिसके बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम रविंद्र कुमार ने उक्त छह ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया कि 30 अप्रैल की शाम पांच बजे तक नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी और शाम पांच बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच पूरी की जाएगी। इसके अलावा एक मई को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी, इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन होगा और नौ मई को गांवों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। संबंधित ब्लॉकों पर 11 मई को मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव कराने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें