Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरNITI Aayog will give rank to schools on educational quality

स्कूलों को शैक्षणिक गुणवत्ता पर अब नीति आयोग देगा रैंक

ऑपरेशन कायाकल्प में चमके स्कूलों को नीति आयोग रैंक देगा। स्कूलों में कार्यों के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता भी देखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 29 April 2021 03:31 AM
share Share

बुलंदशहर। ऑपरेशन कायाकल्प में चमके स्कूलों को नीति आयोग रैंक देगा। स्कूलों में कार्यों के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता भी देखी जाएगा। स्कूलों में नीति आयोग ने नौ मानक तय किए हैं और इनकी पूरी जांच होने के बाद जिला समिति की रिपोर्ट के बाद आयोग स्कूलों को रैंक देगा। प्रदेश स्तर पर यह स्कूल रैंक के हिसाब से अपनी अलग छाप छोडेंगे। चुनाव संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों में निरीक्षण शुरू करा दिया जाएगा। नीति आयोग की टीम भी जिले में स्कूलों को देखने के लिए आ सकती है।

शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत चकाचक करा दिया गया है। जिले के 2399 स्कूलों में विकास संबंधित सभी सुविधाएं दुरूस्त हैं। बेसिक शिक्षा और ग्राम पंचायतों द्वारा स्कूलों में नौ बिंदुओं पर कार्य कराए हैं। स्कूलों में शौचालय, किचन, चारदीवारी, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, रंगाई-पुताई और टायल्स बिछाने सहित अन्य सभी पूरे हो गए हैं। जिसके बाद अब नीति आयोग इन स्कूलों को शैक्षणिक गुणवत्ता और ऑपरेशन कायाकल्प में हुए कार्यों की रैंक देगा। बताया गया कि जिले के सभी स्कूलों में पहले निरीक्षण होगा और फिर यह देखा जाएगा कि क्या-क्या कार्य हुए और स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता क्या है। पहले चरण के निरीक्षण में स्कूलों में विकास कार्य और दूसरे चरण में स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति होगा और पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद नीति आयोग को भेजी जाएगी। आयोग द्वारा भेजी गई टीम भी स्कूलों में आकर निरीक्षण करेगी। विभाग के अनुसार स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य लगभग पूरा हो गया है। स्कूल खुलने के बाद इस पर तेजी से कार्य शुरू होगा।

---

कोट ---

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी स्कूलों में कार्य पूरा हो गया है। नीति आयोग विकास कार्य और शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर स्कूलों को रैंक देगा। स्कूलों में निरीक्षण होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए अभी कार्य धीमा है। स्कूल खुलने के बाद निरीक्षण शुरू करा दिया जाएगा।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें