Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNishad Party s Constitutional Rights Yatra A Journey from Saharanpur to New Delhi

निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत

Bulandsehar News - निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा का मंगलवार को जनपद में भव्य स्वागत हुआ। यह यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों का सफर तय करेगी और इसका समापन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 10 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का मंगलवार को जनपद में आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। जनपद में यात्रा खुर्जा से बगराई, पारौली, सलेमपुर, मांगरौल, बुढ़ाना, सरावा, परशुराम चौक शिकारपुर होकर मानपुर से भाईपुर दोराहा से बझेडा, ताल बिबियाना होकर डिबाई दोराहा से नरौरा पहुंची। यात्रा जनपद सहारनपुर से प्रारंभ होकर जनपद सोनभद्र तक 200 विधानसभा का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बुलंदशहर का निषाद पार्टी को हमेशा साथ मिलता रहा है। मछुआरों की आवाज दिल्ली तक जानी चाहिए, जिसके लिए संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश के कश्यप, निषाद, केवट, बिंद, मल्लाह, कहार, धीवर, बाथम समेत अन्य 17 उपजातियों का अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल जाने तक समाज को एकजुटता दिखानी होगी।

संजय निषाद ने खुली बहस की दी चेतावनी

संजय निषाद ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती को हम चुनौती देते हैं कि वह आएं और मझवार व तुरैहा की आबादी में हुए हेर-फेर व कम होने के मामले पर खुली बहस करें। इस अवसर पर पूर्व सांसद ई. प्रवीण निषाद, डॉ. अमित निषाद, बाबू राम निषाद, जितेंद्र निषाद, नरेश कश्यप, राजकुमार कश्यप, सरस्वती निषाद, धर्मेंद्र कश्यप, जोगेंद्र कश्यप, अर्जुन चौधरी, गुंजा निषाद, जनकन्दनी निषाद, आरती निषाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें