प्रसव के बाद जज्जा-बच्चा की मौत, हत्या का आरोप लगाया
पहासू क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई, महिला हायर सेंटर ले जाते समय मौत। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा मां-बच्चा। ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप।
पहासू क्षेत्र के निजी अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। प्रसव के बाद महिला की हालत खराब होने पर हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला और नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अलीगढ़ के गांव बुढांसी थाना बरला निवासी संगीता (25 वर्ष) की शादी सात वर्ष पूर्व गांव कनेनी निवासी प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। सोमवार को संगीता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पहासू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन संगीता को लेकर अलीगढ़ जा रहे थे कि समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन और ग्रामीणों ने नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार देर शाम श्मशान में संगीता के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मृतका के मामा धारा सिंह अन्य लोगों के साथ पहुंच गए और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने नवजात को जमीन से बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर सीओ डिबाई रामकरन, थाना प्रभारी भपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार विपिन वर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया नवजात शिशु और उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।