Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNew Roadways Buses to Operate from Bulandshahr Depot to Rabupura Soon

परिवहन निगम चोला रोड पर चलाएगा दो रोडवेज बस

Bulandsehar News - बुलंदशहर डिपो से चोला रोड पर रबूपुरा के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन जल्द ही शुरू होगा। एक बस रबूपुरा से आगरा और दूसरी रबूपुरा से बुलंदशहर होते हुए मेरठ तक चलेगी। यह निर्णय जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 23 Sep 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

अब बुलंदशहर डिपो से जल्द ही चोला रोड पर रबूपुरा के लिए दो रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। शासन से परमिट मिलने के बाद परिवहन निगम के अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। इसमें एक बस रबूपुरा से आगरा तो दूसरी रबूपुरा से बुलंदशहर होते हुए मेरठ तक संचालित होगी। जेवर एयरपोर्ट बनने के चलते चोला रोड रूट पर बसों का संचालन बंद हो गया था। इससे पहले बुलंदशहर डिपो से एक बस बल्लभगढ़ के लिए संचालित हो रही थी। वर्तमान में यह खुर्जा होकर संचालित हो रही है। इस रूट पर रोडवेज का संचालन न होने से यात्रियों को डग्गामार वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। शासन ने इस रूट पर दो रोडवेज बसों का संचालन करने के लिए परमिट जारी किया हैं। इसको लेकर एआरएम ने रूट का सर्वे करना शुरू कर दिया है। सर्वे की रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। एआरएम परमानंद ने बताया कि नगर के रोडवेज बस अड्डे से प्रतिदिन दो रोडवेज बसों का संचालन चोला, ककोड़ एवं रबूपुरा के लिए किया जाएगा। एक बस सुबह छह बजे बस अड्डे से रवाना होगी। जो रबूपुरा पहुंचने के बाद आगरा रवाना होगी और वहां से बुलंदशहर आएगी। दूसरी बस सुबह नौ बजे बस अड्डे से रवाना होगी। जो रबूपुरा पहुंचने के बाद वापस बुलंदशहर फिर मेरठ रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें