Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNew Nutrition Rehabilitation Center for Malnourished Children in Khurja Hospital

खुर्जा में बनेगा पोषण पुनर्वास केंद्र, कुपोषित बच्चों को मिलेगा इलाज

Bulandsehar News - खुर्जा जिला महिला अस्पताल में कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) बनेगा। इसमें अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को बेहतर इलाज मिलेगा। नए साल में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 25 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

जिले में कुपोषित बच्चों को बेहतर इलाज की सुविधा के लिए अब खुर्जा जिला महिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) बनेगा। जिसमें अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों को रखकर बेहतर इलाज दिया जाएगा। नए साल में इसका निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरु कर दी हैं। सरकार कुपोषण का दाग मिटाने के लिए लगातार बेहतर इलाज की सुविधा दे रही है। अभी तक कुपोषित-अतिकुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में बने एनआरसी में भर्ती किया जाता है, लेकिन यहां बेड की संख्या कम होने पर कई बार परेशानी होती है। अब अधिक से अधिक बच्चों को इलाज देने के लिए एक और एनआरसी का निर्माण किया जाएगा। जिला महिला अस्पताल में एनआरसी का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कुपोषित बच्चों को इलाज मिलेगा। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एनआरसी के निर्माण को लेकर तैयारी शुरु कर दी हैं। वर्ष 2025 में एनआरसी का निर्माण शुरु कर दिया जाएगा।

- चार बेड का बनेगा पोषण पुनर्वास केंद्र

खुर्जा स्थित जिला महिला अस्पताल में चार बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें कुपोषित बच्चों को भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

- ग्रामीण क्षेत्र में सुधारी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र से मुख्यालय तक आने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब देहात क्षेत्रों कुपोषित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

कोट--

खुर्जा महिला अस्पताल में चार बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र बनाया जाएगा। जहां कुपोषित बच्चों को बेहतर इलाज मिलेगा। नए साल में निर्माण शुरु कर दिया जाएगा।

- डॉ. गौरव सक्सेना, सीएमएस, खुर्जा महिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें