Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरNCC Camp at Bharat Vikas School Cadets Engage in Yoga Weapon Training

एनसीसी शिविर में कैडेट्स को हथियार चलाने के सिखाए गुर

खुर्जा के भारत विकास विद्यालय में 39 यूपी बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर चल रहा है। तीसरे दिन कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह नेगी की देखरेख में कैडेट्स ने योग और प्राणायाम किया, सफाई के महत्व को समझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 20 Nov 2024 11:07 PM
share Share

खुर्जा। क्षेत्र के कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास विद्यालय में 39 यूपी बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय शिविर चल रहा है। शिविर के तीसरे दिन कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह नेगी के दिशा-निर्देशन में कैडेट्स ने दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम के साथ की। साथ ही जीवन में सफाई के महत्व को समझा। साथ ही उन्हें सैनिक की जीवन शैली से भी अवगत कराया। इसके अलावा पाइंट 22 राइफल, एसएलआर, एलएमजी, हथियारों को खोलना-बांधना और साफ-सफाई करना सीखा। साथ ही हथियार चलाने के गुर भी सिखाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें