Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरNational Achievement Survey Exam Scheduled for December 4 in District Schools

जिले के 131 स्कूलों में होगी नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा चार दिसंबर को होगी। एनसीईआरटी ने 131 स्कूलों को परीक्षा के लिए चिन्हित किया है। इसमें कक्षा एक से नौ तक के छात्र शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 15 Nov 2024 11:19 PM
share Share

स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए जिले में नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा चार दिसंबर को होगी। एनसीईआरटी से 131 स्कूलों को परीक्षा के लिए चिन्हित किया है। कक्षा एक से लेकर नौ तक के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। डीपीएस में 16 नवंबर से शिक्षक व डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण होगा। बेसिक, सीबीएसई, मदरसा बोर्ड व यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग कराया जाएगा। परिणाम के आधार पर शिक्षा की रैंक तैयार होगी। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने के मुहिम चल रही है, इसी क्रम में एनसीईआरटी द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वें कराया जा रहा है, जो परीक्षा के आधार पर होगा। एडीएलसी व डायट प्रवक्ता डा. ललित यादव ने बताया कि परीक्षा को तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिन स्कूलों में परीक्षा होगी वहां पर सीबीएसई द्वारा आब्जर्वर लगाए जाएंगे। दो हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अलग-अलग कक्षावार स्कूल इसमें शामिल किए जाएंगे। 150 एफआई फिल्ड इनवेस्टीगेटर परीक्षा में लगाए जाएंगे इन्हें पहला प्रशिक्षण 16 नवंबर तो दूसरा 26 नवंबर को दिया जाएगा। शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा कराई जाएगी।

इस तरह होगी स्कूलों में परीक्षा

एलडीसी ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा के लिए एनसीईआरटी से 131 स्कूलों को चुना गया है इन स्कूलों के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें कक्षा तीन तक के 43, कक्षा छह के 38 व 50 स्कूल कक्षा नौ के लिए गए हैं। इसके अलावा कुछ मदरसे भी इसमें शामिल किए गए हैं। परीक्षा में छात्रों से उनके विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे ओएमआर शीट पर यह परीक्षा होगी अलग-अलग नंबरों की यह परीक्षा होगी। परीक्षा संबंधित सभी सामग्री एनसीईआरटी से आएगी। जिस तरह से बोर्ड परीक्षाएं होती हैं उसी के आधार पर परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा।

कोट---

परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां चल रही हैं। चार दिसंबर को यही परीक्षा होगी। 131 स्कूल परीक्षा के लिए चिन्हित किए गए हैं जिनमें यह परीक्षा होगी। शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा होगी। 16 नवंबर को पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-डा. ललित यादव, एडीएलसी परीक्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें