Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMystery Surrounds Young Man s Death in Nayagaon Police Investigate

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

Bulandsehar News - सोमवार को नयागांव में 32 वर्षीय युवक पुनीत का शव संदिग्ध हालत में मिला। उसके चाचा ओमप्रकाश ने शिकायत की कि पुनीत ने एक युवक को रुपये उधार दिए थे, लेकिन रुपये मांगने पर मारपीट हुई। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 30 Sep 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में घर के आंगन में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी ओमप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि उसके भतीजे पुनीत उम्र 32 वर्ष ने गांव निवासी युवक को कुछ समय पहले रुपये उधार दिए थे। रविवार को रुपये मांगने पर आरोपी ने पुनीत के साथ मारपीट की थी। वहीं सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में पुनीत का शव घर के आंगन में पड़ा मिला। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें