संदिग्ध हालत में युवक की मौत
Bulandsehar News - खबरा गांव में 30 वर्षीय सोनू कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनकी पत्नी गुड़िया ने एक महिला पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। सोनू की मौत नशीले पदार्थ के सेवन के बाद...
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई। मामले में पत्नी ने एक महिला पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के खबरा गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार ने विगत गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस पर उन्हें आननफानन में परिजनों ने उन्हें कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई। सोनू की पत्नी गुड़िया ने एक महिला पर मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है। थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।