Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMysterious Death of Pickle Seller in Bhatauna Suspected Homicide Investigation Underway

संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिला अचार विक्रेता का शव

Bulandsehar News - ग्राम भटौना में अचार विक्रेता पिंटू (42) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। चेहरे पर सूजन और होंठ पर निशान हैं। भाई टीटू ने हत्या की आशंका जताई है। पिंटू शराब का सेवन करता था और उसके घर में अक्सर झगड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिला अचार विक्रेता का शव

गुलावठी। ग्राम भटौना में अचार विक्रेता का शव घर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक का चेहरे पर सूजन तथा होंठ पर निशान हैं। मृतक का नाम पिंटू (42) पुत्र भगवाना सिंह है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं, मृतक के भाई ने पिंटू की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। थाने में घटना की तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भटौना निवासी पिंटू (42) पुत्र भगवाना सिंह शनिवार को अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा मिला। पिंटू की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह व कोतवाल सुनीता मलिक मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर जांच की। इस बीच मृतक के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, मृतक के भाई टीटू ने अपने भाई पिंटू की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक के भाई टीटू के अनुसार पिंटू शराब का सेवन करता था, तथा उसके घर में झगड़ा होता रहता था। पिंटू के परिजनों द्वारा पिंटू के साथ मारपीट भी की जाती थी। टीटू ने मांग की है कि पिंटू की मौत के मामले का जल्द खुलासा किया जाये। मृतक पिंटू फेरी करके अचार बेचता था तथा एक भट्ठे पर भी कार्य करता था। उधर, सीओ पूर्णिमा सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पिंटू की मौत कैसे हुई, यह पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें