Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMysterious Death of 30-Year-Old Man in Faridpur Police Initiates Investigation

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Bulandsehar News - डिबाई के गांव फरीदपुर में 30 वर्षीय अनिल कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता के अनुसार, शनिवार रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 9 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

डिबाई। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी अनिल कुमार 30 वर्ष पुत्र सतवीर सिंह राजमिस्त्री का कार्य करता था। और करीब 10 साल पहले जनपद अलीगढ़ थाना अतरोली क्षेत्र के गांव गनियावली निवासी सुम्मेर सिंह की बेटी के साथ शादी हुई थी। मृतक अनिल कुमार के पिता सतवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक हार्ट अटैक पड़ने से अनिल कुमार की मौत हुई है। मौत की सूचना पर मृतक के ससुर व साले भी मौके पर पहुंचे। रविवार सुबह करीब 10 बजे मृतक के स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिमसंस्कार के लिए श्मशान भूमि ले गए। उसी दौरान किसी ग्रामीण की सूचना पर थाना अहमदगढ़ पुलिस श्मशान भूमि पहुंची। स्वजनों व ग्रामीणों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की पुलिस से काफी मन्नतें की, लेकिन पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक का कहना है कि युवक की मौत का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें