सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम खम
बुगरासी में मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में असद और कैफ़ तथा जूनियर में अरहम...
बुगरासी। कस्बा क्षेत्र में मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के बैनर तले आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूल के सैंकड़ों बच्चों ने अपना दम खम दिखाया। सीनियर वर्ग में बुगरासी के असद और कैफ़ ने बाज़ी मारी जबकि जूनियर वर्ग में अरहम खान और रिदा हया अव्वल रहे। फेडरेशन की ओर से सभी टॉपर्स को विशाल समारोह में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षाविद मास्टर शुऐब अंजुम की स्मृति में फेडरेशन के तत्वावधान में गत अक्टूबर माह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में दो दर्जन स्कूलों के 700 से ज़्यादा बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता बुलन्दशहर, हापुड़ तथा अमरोहा जनपद के 14 केंद्रों पर आयोजित कराई गई। परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए फेडरेशन के डॉक्टर रिफाकत अली व फौजान सैफ़ी ने बताया कि जूनियर व सीनियर ग्रुप में कराई गई प्रतियोगिता में उक्त टॉपर्स के अलावा सीनियर ग्रुप में फरीहा खान द्वितीय व दरक्शा असलम तृतीय स्थान पर रहे। जबकि जूनियर में अक्सा व हमज़ा दूसरे और अलीशा, ज़ैबा, आयशा व कहकशां तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा तालिब, नमरा, ज़रीन, हादिया, अरसला, कुलसुम, दानिया, सोनिया, तूबा आदि ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शीघ्र ही विशाल सम्मान समारोह में प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और बोर्ड कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।