Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरMuslim Community Protests Against Offensive Remarks in Khurja

आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में खानपुर में प्रदर्शन

शनिवार को खुर्जा में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतरे। उन्होंने नारेबाजी की और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जमियत उलेमा हिंद कमेटी की बैठक में कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 5 Oct 2024 07:54 PM
share Share

आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को नगर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए पूरे बाजार में प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। खुर्जा में मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम एसडीएम दुर्गेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। नगर की जामा मस्जिद में शनिवार को जमियत उलेमा हिंद कमेटी की तरफ से बैठक हुई, जिसमें मुफ्ती मुमताज अली कासमी ने कार्रवाई की मांग की। वहीं शिकारपुर कोतवाली पहुंच जमीयत उलेमा ने विवादित बयान देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर शहर काजी मुफ्ती आरिफ, मौलाना अकील, मौलाना मारूफ, मुफ्ती ताल्हा, आस मोहम्मद गाजी, मुमताज हैदर, इदरीस गाजी, शबाहत हुसैन, अमजद खान, केश, ठाकुर नाजिम खान आदि शामिल रहे।

गुलावठीर के मोहल्ला पीरखां में सैदपुर रोड तिराहे पर यति नरसिंहानंद के पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसे थाने ले आई। इसके पश्चात अनेक लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा अपनी मांगों का ज्ञापन कोतवाल सुनीता मलिक को सौंपा। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने लोगों से अपील कि है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें