आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में खानपुर में प्रदर्शन
शनिवार को खुर्जा में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतरे। उन्होंने नारेबाजी की और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जमियत उलेमा हिंद कमेटी की बैठक में कार्रवाई की मांग...
आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को नगर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए पूरे बाजार में प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। खुर्जा में मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम एसडीएम दुर्गेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। नगर की जामा मस्जिद में शनिवार को जमियत उलेमा हिंद कमेटी की तरफ से बैठक हुई, जिसमें मुफ्ती मुमताज अली कासमी ने कार्रवाई की मांग की। वहीं शिकारपुर कोतवाली पहुंच जमीयत उलेमा ने विवादित बयान देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। इस मौके पर शहर काजी मुफ्ती आरिफ, मौलाना अकील, मौलाना मारूफ, मुफ्ती ताल्हा, आस मोहम्मद गाजी, मुमताज हैदर, इदरीस गाजी, शबाहत हुसैन, अमजद खान, केश, ठाकुर नाजिम खान आदि शामिल रहे।
गुलावठीर के मोहल्ला पीरखां में सैदपुर रोड तिराहे पर यति नरसिंहानंद के पुतला फूंकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसे थाने ले आई। इसके पश्चात अनेक लोग एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा अपनी मांगों का ज्ञापन कोतवाल सुनीता मलिक को सौंपा। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने लोगों से अपील कि है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।