खुलासा : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने पर हुई थी विक्की की हत्या
Bulandsehar News - ककोड़ कोतवाली के गांव सुनपेड़ा में विक्की की हत्या रिश्तेदार की बहन की अश्लील वीडियो बनाने और ब्लेकमैल करने के चलते हुई। आरोपी ने विक्की को दावत देने के बहाने बुलाया और शराब पीने के बाद उसे झाड़ियों...
ककोड़ कोतवाली के गांव सुनपेड़ा निवासी विक्की की हत्या रिश्तेदार की बहन की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने पर की गई। बतौर पुलिस गौतमबुद्धनगर के अनुसार थाना कासना निवासी युवक की बहन की अश्लील वीडियो बनाकर मृतक ने दावत देने की बात कहते हुए वीडियो डिलीट करने की बात कही। आरोपी युवक ने 9 जनवरी को मृतक युवक को घर से दावत देने की बात कहकर बुलाया। और दोनों ने नहर किनारे पटरी पर शराब पी। उसके बाद अत्यधिक नशा होने पर विक्की को झाड़ियों में धक्का दे दिया। जिसमें उसे चोट लगने और सर्दी के चलते मौत हो गई।
उधर, सुनील उर्फ सोनू ने पुत्र विक्की की हत्या का आरोप दूर के रिश्तेदार पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 9 जनवरी को उसका पुत्र विक्की बाइक के लिए पेट्रोल लेने घर से निकला। वापस घर नहीं आया। दस जनवरी को उसके पुत्र का शव गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके दूसरे पुत्र ने दूर के रिश्तेदार चीरसी, कासना गौतमबुद्धनगर निवासी अरुण सिंघानिया को 9 जनवरी को घटनास्थल पर घूमते हुए देखा। उसके पुत्र विक्की की घर से जाने से पूर्व किसी से फोन पर बातचीत हुई थी। आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या अरुण सिंघानिया ने ही की थी। ककोड़ कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।