अच्छी खबर: सड़क किनारे और डिवाइडरों पर लगेंगे पौधे, निखरेगी सुंदरता
नगर पालिका खुर्जा क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें सड़क किनारे नाले को ढककर गमले और पौधे लगाए जाएंगे। फुटपाथ का निर्माण भी होगा और डिवाइडर पर नए पौधे लगाए जाएंगे। यह...
नगर पालिका खुर्जा क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर सौंदर्यकरण का कार्य होगा। इसके लिए नगर पालिका की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका की अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि मंदिर रोड स्थित नाले के निकट से करीब 200 मीटर तक सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसमें सड़क किनारे से गुजर रहे नाले को ढक दिया गया है। जिसपर गमले लगाकर पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही सड़क किनारे भी पौधारोपण किया जाएगा। लोगों के घूमने के लिए फुटपाथ भी बनेंगे। अब इसपर नगरपालिका की ओर से कार्य शुरू करा दिया गया है। इस मार्ग पर स्थित डिवाइडर पर पौधे भी लगेंगे। जिससे सड़क की दोनो और और डिवाइडर का दृश्य मनमोहक होगा। बता दें कि पुराने डिवाइडर को तोड़कर नया डिवाइडर बन चुका है। डिवाइडर पर रेलिंग लग चुकी हैं। अब उनमें पौधारोपण होना बाकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।