सिकंदराबाद पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों के 179 प्रस्ताव पास
Bulandsehar News - नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 185 विकास प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 179 को मंजूरी मिली। 3 प्रस्ताव निरस्त किए गए और 3 विचाराधीन रहे। सभासदों ने नगर की मूलभूत समस्याओं को उठाया, और चेयरमैन ने शीघ्र...
नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में रखे विकास कार्यों के 185 प्रस्तावों में से सभासदों ने 179 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। जबकि सभासदों ने 3 प्रस्तावों को निरस्त कर दिया और 3 प्रस्ताव विचाराधीन किए गए। बैठक में अध्यक्ष के समक्ष सभासदों ने नगर की मूलभूत समस्याओं को उठाया। शनिवार को पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक चेयरमैन डॉ. प्रदीप दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई ।बैठक में 185 प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखे गए । सभासद संजय यादव,कपिल गौतम ने प्रस्तावो को पढ़े जाने से नगर की अहम समस्याओं को उठाया। वार्ड नंबर 16 की सभासद हिना ने अपने वार्ड में विकास कार्य कराने की मांग अध्यक्ष और पालिका अफसरो के समक्ष रखी। कहा कि उनके वार्ड में अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया। बैठक में कई बार सभासदों और पालिका अफसरो के बीच नोक झोंक भी हुई ।चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। सभासदों ने बैठक में नगर के विकास के लिए करोड़ों के प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी। जिसके बाद नगर में सड़क, पानी, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार आएगा । बैठक में ईओ डॉ अश्विनी कुमार , जेई सचिन कुमार ,सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह समेत पालिका कर्मचारी और सभी सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।