प्रेरक विद्यालय बनेंगे बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शासन के आदेश पर प्रेरक विद्यालय बनाया जाएगा। स्कूलों में मिशन कायाकल्प और 14 बिंदुओं पर चल कार्य...
बुलंदशहर। संवाददाता
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शासन के आदेश पर प्रेरक विद्यालय बनाया जाएगा। स्कूलों में मिशन कायाकल्प और 14 बिंदुओं पर चल कार्य पूरे होने के बाद यह प्रेरक विद्यालय कहलाएंगे। बीएसए इसी वर्ष स्कूलों में सभी कार्य पूरा होने की बात कह रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए ने निर्देश देकर मिशन कायाकल्प के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक व भवनों के ढांचे को मजबूत करने के लिए शासन स्तर से कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें स्कूलों की बिल्डिंग को सुधारने के लिए मिशन कायाकल्प में कार्य चल रहे हैं, इसके अलावा शैक्षिणक गुणवत्ता सुधार के लिए लर्निंग आउट कम परीक्षा होती है, इससे विभाग शैक्षणिक गुणवत्ता को देखता है। दोनों योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है और अब शासन सभी बेसिक स्कूलों को प्रेरक स्कूल बनाने जा रहा है। विभाग के अनुसार इसमें जिले के 2399 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल प्रेरक विद्यालय बनेंगे। मिशन कायाकल्प के 14 बिंदु, मिशन प्रेरणा और लर्निंग आउट कम परीक्षा में जो विद्यालय बेहतर परर्फोमेंस देंगे उन्हें पहले प्रेरक स्कूल बना दिया जाएगा। इसके अलावा जैसे-जैसे कार्य और बिंदु पूरे होते रहेंगे उन स्कूलों को प्रेरक स्कूलों का दर्जा विभाग देता रहेगा। बीएसए ने सभी ब्लॉक के बीईओ को निर्देश जारी कर मिशन कायाकल्प के सभी कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि बीएसए द्वारा स्कूलों में निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया जा रहा है।
----
कोट ---
बेसिक स्कूलों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए आदेश जारी हो गए हैं। मिशन कायाकल्प और लर्निंग आउट कम परीक्षा पर कार्य चल रहा है। विभाग द्वारा तेजी से सभी कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। जल्द ही प्रेरक विद्यालयों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।