Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMother-Son Attacked with Sticks and Hockey in Bulandshahr Over Minor Incident

बुलंदशहर : मामूली बात पर हॉकी, लाठी-डंडों से हमला, मां-बेटे घायल

Bulandsehar News - बुलंदशहर के एक गांव में मामूली बात पर मां-बेटे पर लाठी और हॉकी से हमला किया गया। घटना में दोनों घायल हो गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। नई मंडी चौकी क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात पर मां-बेटे पर लाठी डंडों और हॉकी से हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल गए। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र 17 जनवरी को अपनी मां के साथ सुबह करीब 10 बजे बुलन्दशहर जा रहा था। गांव में खड़े एक छोटे बच्चे को हल्की से टक्कर लग गई, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पुत्र पर हॉकी, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आई उसकी मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और अभद्रता की। मारपीट में सोने की चेन व कुंडल कहीं पर गुम हो गये। सूचना मिलने पर उसके गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनके गांव का कोई भी आदमी गांव से गुजरा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें