डिबाई में 24 से अधिक व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - जहां एक ओर विश्वव्यापी कोरोना बीमारी लोगो पर कहर बनकर टूट रही है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगा रखा...
डिबाई। संवाददाता
जहां एक ओर विश्वव्यापी कोरोना बीमारी लोगो पर कहर बनकर टूट रही है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है। लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति है। इसके बावजूद रेडीमेड, कपड़ा जूता चप्पल इत्यादि दुकानदार कोरोना से बेखोफ होकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर दुकानें खोल रहे हैं। कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 2 दर्जन से अधिक व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने व्यापारियों को चेताया कि अगर किसी दुकानदार ने लॉकडॉउन के नियमों की अनदेखी की तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।