Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMissing Young Woman from Devi Pura Abduction Allegations Against Local Youth

संदिग्ध हालत में युवती लापता, अपहरण का आरोप

Bulandsehar News - नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पिता ने सलेमपुर के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। 9 जनवरी को 18 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से चली गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 15 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पक्ष ने सलेमपुर के गांव धतूरी के युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि 9 जनवरी की शाम को उसकी 18वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसे उसकी सहेलियों, रिश्तेदारियों समेत सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया, किंतु उसका पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि उसकी पुत्री को सलेमपुर के गांव धतूरी के पवन ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। ऐसे में उसे पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पीड़ित पिता ने पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें