बाघऊ में बुर्जी-बिटोरों में आग लगने से लाखों का नुकसान
क्षेत्र के गांव बाघऊ में बुर्जी-बिटोरों में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का पीड़ितों को नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड की टीम के देरी से...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के गांव बाघऊ में बुर्जी-बिटोरों में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपये का पीड़ितों को नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड की टीम के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे गांव बाघऊ निवासी निरंजन, गोपी, सतीश, रमेश, जयप्रकाश, गिरीश, जगदीश, कल्याण, वीर सिंह आदि के बुर्जी बिटोरों में अचानक आग लग गई। जिससे सैकड़ों कुंतल भूसा जल कर राख हो गया। जिसमें पीड़ितों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इस दौरान विधवा बर्फी के घर भी आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने महिला और बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया, लेकिन विधवा के घर मे रखे गेहूं, कपड़े और चारपाई आग की चपेट में आकर जल गए। ग्रामीणों ने काफी मश्क्कत के बाद पम्प चलाकर आग पर काबू कर लिया। आरोप है कि सूचना देने के करीब 2 घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आग की चपेट में जय प्रकाश की बुग्गी तथा हरकेश की धान निकालने की मशीन भी आ गई। 15 बुर्जी और 15 बिटोरे जल गए। पीड़ितों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।