Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMeeting Organized by Laghu Udyog Bharti to Discuss Small Industry Issues in Khurja

लघु उद्योग भारती की बैठक में समस्याओं पर मंथन

Bulandsehar News - खुर्जा। नगर के गांधी रोड स्थित कम्युनिटी भवन में लघु उद्योग भारती की ओर से बुधवार शाम को बैठक का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत भारत माता और विश्वकर्मा के

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 9 Jan 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on

नगर के गांधी रोड स्थित कम्युनिटी भवन में लघु उद्योग भारती की ओर से बुधवार शाम को बैठक का आयोजन किया। बैठक की शुरुआत भारत माता और विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस दौरान लघु उद्योग भारती खुर्जा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पाटरी उद्योग की समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार रखें। वहीं उन्होंने लघु उद्योग भारती के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा कहा कि आगामी 12 जनवरी को लखनऊ में लघु उद्योग भारती का क्षेत्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें उन्होंने कारोबारी से चलने की अपील की। इसके अलावा 10 नए सदस्यों को सदस्य ग्रहण कराई गई। जल्द ही सदस्यों की संख्या 100 करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अमित गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, अंशुल, वीरेंद्र बंसल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें