एडीजी ने स्क्रैप यार्ड मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई की ली जानकारी
Bulandsehar News - मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में आगामी पर्वों के लिए पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात की और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के...
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने बुलंदशहर पहुंचकर आगामी पर्वों को लेकर पुलिस की तैयारियां, अपराध नियंत्रण एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने खुर्जा देहात क्षेत्र में स्क्रैप यार्ड मामले में जांच और कार्रवाई की भी जानकारी ली। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को वांछित-वारंटियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए। बुधवार रात को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचे। सभागार में एडीजी ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ आगामी पर्वों को लेकर पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। एडीजी ने खुर्जा देहात थाने के समीप चल रहे स्क्रैप यार्ड को लेकर एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई एवं जांच के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडीजी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10/जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियों व इनामियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापूर्व निस्तारण किया जाए। जिले में पुलिस की छवि एवं व्यवहार कुशल बनाए रखने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्रवाई की जाए। आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। महिला अपराध संबंधी अभियोजन प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि लेकर दोषियों को सजा दिलाई जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार, समस्त सीओ एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।