बुलंदशहर : एडीजी ने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण
Bulandsehar News - बुलंदशहर : एडीजी ने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का किया वार्षिक निरीक्षण
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। शुक्रवार को एडीजी ने एसएसपी श्लोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन का वर्ष 2023 व वर्ष 2024 में माह अगस्त तक का वार्षिक निरीक्षण किया। एडीजी द्वारा भ्रमण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, स्टोर, मैस, आरमरी, क्वार्टर गार्ड, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर, बैरिक का निरीक्षण किया गया। एडीजी ने प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता बनाये रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को अध्यावधिक कर संभालकर रखने व सरकारी वाहनों की समय-समय पर मेंटेनेंस/चैकिंग करने आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, सहायत पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल व अन्य अधिकारी भी उपस्थिति रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।