मोहल्ला पठान टोला में पहुंची मेडिकल की टीम, शुरू हुई कोविड जांच
क्षेत्र के मोहल्ला पठान टोला में फैली बीमारी की खबर आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया...
पहासू। संवाददाता
क्षेत्र के मोहल्ला पठान टोला में फैली बीमारी की खबर आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मोहल्ले की सभी गलियों में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है।
मंगलवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में पहासू के वार्ड नं 11 में बुखार से पीड़ितों की व्यथा को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले का संज्ञान लेकर नगर पंचायत ने वार्ड की गलियों में सेनेटाइज़ेशन शुरू करा दिया। साथ ही अस्पताल से आई चिकित्सा टीम ने घर-घर पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिंग की। मेडिकल टीम ने करीब 80 लोगों की कोरोना जांच की। जिसमे केवल 4 लोग ही संक्रमित मिले। इस दौरान बीमारों के लिए दवा वितरित की। उधर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार के आह्वान पर काफी लोग अस्पताल में मौजूद स्टेटिक टीम के पास कोरोना जांच कराने पहुंचे।
कोट:-
अस्पताल में स्टेटिक टीम कोरोना की जांच कर रही है। पहासू के लोगों को अस्पताल आकर अपनी जांच करानी चाहिए। जिससे बीमारी के बारे में सही जानकारी मिल सके। लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।
-डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पहासू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।