Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMassive Pilgrimage to Ambkeshwar Mahadev Temple for Mahashivratri Authorities Coordinate Boat Operations

गंगा में नाव के संचालन को लेकर अधिकारियों ने की मीटिंग

Bulandsehar News - महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा पार जनपद अमरोहा से हजारों श्रद्धालु अहार स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। तहसील अनूपशहर और हसनपुर के अधिकारियों ने नाव संचालन के लिए मीटिंग की। श्रद्धालु नहर पटरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 23 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
गंगा में नाव के संचालन को लेकर अधिकारियों ने की मीटिंग

अहार। अहार क्षेत्र में स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा पार जनपद अमरोहा से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाव के सहारे गंगा पार करके अहार क्षेत्र में पहुचेंगे। दोनों जनपदों की सीमा के बीच नाव संचालन को लेकर तहसील अनूपशहर व हसनपुर के एसडीएम व सीओ ने गंगा के टापू पर मीटिंग की। क्षेत्र में स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखो की संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी।ज्यादातर शिवभक्त नहर पटरी मार्ग से होते हुए अम्बकेश्वर महादेव मंदिर पहुँचते है वहीं गंगा पार जनपद अमरोहा से भी हजारों की संख्या में शिवभक्त अहार पहुंचेंगे।गंगा पार से आने वालें शिवभक्त नाव के सहारे गंगा पार करते है,नावों का संचालन तहसील अनूपशहर व हसनपुर की सीमा के बीच में किया जाता है।इस बार गंगा की दो धार बनी हुयी है जिसमें एक धार जनपद बुलंदशहर की सीमा में तो वहीं दूसरी धार अमरोहा की सीमा में है।दोनों धारों के बीच नाव के संचालन को लेकर भी संशय बना हुआ था।जिसको देखते हुए एसडीएम प्रियंका गोयल व सीओ रामकरण सिंह,थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह अहार गंगा घाट पर पहुँचे जहाँ तहसील हसनपुर से भी एसडीएम व सीओ मौजूद थे।दोनों तहसीलों के अधिकारियों के बीच के नाव के संचालन को लेकर मीटिंग की गयी और जलस्तर का भी जायजा लेते हुए अधिनीस्थो को जरूरी दिशा निर्देश दिए गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें