Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMassive Pilgrimage at Kartik Purnima Fair in Anupshahr Over 300 000 Expected

कार्तिक पूर्णिमा : छोटी काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, दीपदान किए

Bulandsehar News - छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को तीन जोन और 15 सेक्टरों में बांटा है। गंगा स्नान के लिए तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 14 Nov 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व गुरुवार को ही गंगा तट सहित पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया। मां गंगा की भक्ति में लीन श्रद्धालु गंगा स्नान कर भजन-पूजन, कीर्तन में लीन हो गए। अनूपशहर में 7 किलोमीटर में पूरा मेला क्षेत्र फैला हुआ है। सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को तीन जोन और 15 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूट डायवर्ट कर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, संभल जनपद सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों से भी श्रद्धालु एवं विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संत गंगा स्नान करने पहुंचे हैं। गुरुवार की शाम पूर्वजों की आत्म शांति के लिए परिजनों ने गंगा में दीपदान किया। अनूपशहर के अलावा जनपद में अहार, राजघाट, रामघाट, कर्णवास, नरौरा आदि गंगा तटों पर भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।

3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पूर्णिमा मेले में आने की संभावना

छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान करने तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को पहुंचे श्रद्धालुओं ने अगाध आस्था के साथ गंगा में गोते लगाकर पुण्य लाभ कमाया। स्नानोप्रांत श्रद्धालुओं ने गंगा के पावन तट पर पुरोहितों से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराकर दान-दक्षिणा भेंट की। प्रशासन ने सुरक्षित स्नान के लिए नावों में गोताखोर व पुलिसकर्मियों को तैनात किया।

छोटी काशी का ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला जनपद का सबसे बड़ा और प्रांतीय मेला है। कार्तिक पूर्णिमा की धार्मिक महत्वता को देखते हुए विभिन्न जनपदों के अलावा कई प्रांतों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए नगर के मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट तथा पुल के निकट विशाल रेती में बने अस्थाई घाटों पर पहुंचकर हर-हर गंगे जयघोष के साथ श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। इससे धार्मिक नगरी हर-हर गंगे जय घोष से गुंजायमान है। श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होने पर वे दंडोती करते गंगा तट पर पहुंच कर गंगा स्नान के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण कर रहे हैं। गुरुवार की प्रातः से ही नगर के सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की अनवरत भीड़ लगी हुई है।

पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुविधा के लिए किया रूट डायवर्जन

श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए प्रशासन ने सभी स्नान घाटों पर गंगा में बास-बल्लियों की बैरिकेडिंग कर नावों में पुलिस कर्मियों व गोताखोरों को तैनात किया गया है। घाटों पर लगे लाउडस्पीकर से बैरिकेडिंग नहीं लांघने की चेतावनी दी जा रही है। घाटों से कपड़े, मोबाइल, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं को रोकने के लिए सादा वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में भारी वाहनों सहित चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

गंगा की रेती में तंबुओं की बस्तियों में रह रहे हैं श्रद्धालु

अनूपशहर। भैंसा-बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार आदि वाहनों से गंगा स्नान के लिए बुलंदशहर और संभल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुल की रेती में रोका गया है। तम्बू लगाकर श्रद्धालुओं ने बस्तियां बना ली हैं। गंगा स्नान के उपरन्त तम्बुओं में महिलाएं भोजन तैयार करने में जुटी हुई हैं। बच्चे गंगा की रेती में चहलकर्मी करते हुए कबड्डी, कुश्ती खेलकर मस्ती में लगे हुए हैं।

मेला में आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए प्रशासन ने किए मोबाइल नंबर जारी

मेला मजिस्ट्रेट 9454416732

तहसीलदार 9454416741

पुलिस उपाधीक्षक 9454401554

कोतवाली प्रभारी 9454403151

पालिका अधिशासी अधिकारी 8189077916

प्रभारी अग्निशमन 9105175242

एसडीओ विद्युत 9193302372

चिकित्साधिकारी 7703852644,

पशु चिकित्साधिकारी 9536213623

एंबुलेंस 108

चरख-झूले बच्चों के लिए आकृषण का केन्द्र

अनूपशहर। मेले में गगन चुम्मबी झूला, चरख, काला जादू, हवा में झूलती नाव, छुक-छुक करती रेल बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मदार गेट स्थित मीना बजार में सजी सौन्दर्य प्रसाधन, खिलौनों की दुकान पर महिला बच्चे जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

रोशनी से जगमग हुई छोटी काशी

अनूपशहर। मेला को भव्य बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा छोटी काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बवस्टर गंज स्थित शिव चौक मंदिर, कान्ती प्रसाद द्वार, पालिका परिसर को विद्युत झालरों के अलावा मेला क्षेत्र एलईडी लाइट की रोशनी से जगमग है।

हर-हर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बना आस्था का केन्द्र

अनूपशहर। जेपी संस्थान द्वारा मस्तराम आश्रम के निकट करोड़ों रूपयों की लागात से बनाया गया हर-हर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। गंगा स्नान के उपरांत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचकर 5 फिटा शिवलिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर रहे हैं।

विभिन्न अखाड़ों के संतों ने छोटी काशी में डाला डेरा

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए स्नानार्थियों के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों के संत छोटी काशी पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। संतों ने गंगा तट, आश्रम धर्मशाला में अपना डेरा, तम्बू डाल लिया है। गंगा स्नान के उपरान्त साधुओं ने वैदिक रीति से हवन में आहुतियां डाल कर विश्व शान्ति की कामना की। कुछ संत गंगा की रेती में ध्यान लगाते नजर आये। भारी मात्रा में श्रद्धालु भी सतों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनके अस्थाई आश्रम में पहुंच रहे हैं।

दिवंगतों की आत्म शांति के लिए गंगा में किया दीपदान

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की स्मृति में दीपदान कर उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की। गुरुवार को देर शाम कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने कुशा की चटाई पर रखकर दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित किये। मान्यता है कि इस प्रकार दीपदान करने से दिवंगतों की आत्मा को शांति मिलती है। श्रद्धालुओं ने गंगा में दीप जलाकर प्रवाहित करने के बाद दिवंगतों की स्मृति में हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अनूपशहर में पांच घाटों पर होगा गंगा स्नान

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने के लिए प्रशासन ने पूर्व में ही तैयारी कर ली है। नगर के मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट तथा पुल के निकट विशाल रेती में बने अस्थाई घाटों पर ही गंगा स्नान होगा। जबकि नगर के लाल महादेव घाट, दिनेश घाट, मंसूरी घाट पर गहरे जल के चलते प्रतिबंधित किया गया है।

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अनूपशहर। पुलिस उपाधीक्षक गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि कार्तिक स्नान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है। मेले में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है, जिसमें 7 प्रभारी निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक, 150 कांस्टेबल, 16 महिला कांस्टेबल, 8 यातायात पुलिसकर्मी, 3 शस्त्र गार्ड, 30 होमगार्ड सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने के लिए डाला डेरा

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए नगर व आसपास क्षेत्र के पंडाओं ने गंगा घाटों पर डेरा जमा लिया है। सत्यनारायण कथा, पूजा, हवन, यज्ञोपवीत आदि संस्कार करने के लिए रेडीमेड पूजा सामग्री की व्यवस्था की गई है।

3 जोन और 15 सेक्टर में बांटा मेला

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला पर लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं व सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने गंगा पुल से मस्तराम घाट तक फैले 7 किलोमीटर क्षेत्रफल को 3 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया है। सभी सेक्टरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।

कोट---

कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले की व्यवस्थाओं के लिए मेला मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है।

-चन्द्र प्रकाश सिंह, डीएम

पूर्णिमा मेला की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सादा वर्दी में भी घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यातायात व्यवस्थित करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।

-श्लोक कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें