Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरMassive Crowd at Centers for Aadhar Card Corrections Amidst Frustration

आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लग रही लोगों की भीड़

जिले में आधार संशोधन के लिए लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। प्रधान डाक घर और अन्य केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और पते में गलतियों के कारण लोग संशोधन कराने पहुंच रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 11 Sep 2024 12:58 AM
share Share

जिले भर में आधार संशोधन के लिए लोग भटक रहे हैं। प्रधान डाक घर समेत क्षेत्रों के सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। संशोधन के साथ आधार अपडेट कराने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान भीड़ होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। आधार कार्ड जब शुरूआत में बने थे तो किसी के आधार सही बने और कुछ के आधार कार्डों में कमी रह गई। किसी के नाम में दिक्कत हुई तो किसी के जन्मतिथि और पता गलत हो गया। अब जब लोगों को पता चला कि आधार कार्ड सही हो रहे हैं तो हर कोई इसके संशोधन के लिए पहुंच रहा है। हालात यह हैं कि अब सेंटरों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि शुरुआत में कुछ समय के लिए संशोधन की व्यवस्था ऑनलाइन थी, लेकिन बाद में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया। सिर्फ पता ऑनलाइन बदलने की सुविधा दी जा रही है। इसी के चलते भीड़ देखने को मिल रही है। अफसरों का कहना है कि यूआईडीएआई का पोर्टल सही चल रहा है। संशोधन कराने पहुंच रहे सभी लोगों का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें