Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMasked Robbers Strike Jewelry Shop in Jahangirabad Bulandshahr

बुलंदशहर : नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में की लूटपाट, फायरिंग की

Bulandsehar News - बुलंदशहर के जहांगीराबाद में मंगलवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकानदार को बंधक बनाकर दो किलो चांदी के गहने और मोबाइल लूट लिए। जब दुकानदार ने उनका पीछा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 15 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में मंगलवार शाम नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सर्राफ द्वारा पीछा करने पर फायरिंग कर दी। जहांगीराबाद के गांव चचरई में अहार रोड स्थित दिव्यांश ज्वैलर्स में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वारदात हुई। ज्वैलर्स पवन कुमार ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर आए जिनमें से दो बदमाश अंदर घुस आए जबकि एक बाइक पर ही रहा। बदमाशों ने पीड़ित सर्राफ को गन प्वाइंट पर ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद तीसरा बदमाश भी दुकान में घुस आया और लाइट बंद कर दी। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दुकान में रखे करीब दो किलो चांदी के गहने और मोबाइल लूट लिए। इसके बाद बदमाश फरार होने लगे। पीड़ित ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। बदमाश अहार की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी और कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि दुकान के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें