Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMan Remarries Without Divorce Wife Abused and Evicted

पत्नी को तलाक दिए बगैर कर ली दूसरी शादी

Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 12 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली। पीड़िता पत्नी के विरोध करने पर उसको मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। कुछ समय बाद उसके पति का व्यवहार बदलने लगा। पीड़िता को पता चला कि उसके पति के मोहल्ले की ही एक अन्य युवती से संबंध है। इसका विरोध करने पर करीब छह माह पहले आरोपी पति ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह मायके में ही रह रही है। अब उसे पता चला है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए उस युवती से शादी कर ली है। जब पीड़िता ने बीते दिनों ससुराल पहुंचकर पति से विरोध जताया तो आरोपी ने उसे घर से धक्के देकर भगा दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें