हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख रुपये वसूले
चोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को जमीन खरीदने के नाम पर एक महिला ने बुलाकर हनी ट्रैप में फंसाया। आरोपी ने पीड़ित से नुकीले हथियार के बल पर मारपीट की और 20 लाख रुपये वसूले। पुलिस ने महिला समेत पांच...
चोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति को जमीन खरीदने के नाम पर बुलाकर,हनी ट्रैप में फंसाकर 20 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने हरियाणा में अपनी जमीन बेचकर गांव में खरीदी है। 12-13 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला ने फोन पर जमीन बेचने की बात कहकर बुलाया। 18 जुलाई को वह अपने गांव निवासी साथी की बाइक पर सवार होकर लड़ूकी भगवानपुर बंबे किनारे महिला के बताए स्थान पर पहुंच गया। जहां महिला ने अपना नाम अंजलि चौहान बताया और बाइक पर बैठकर उन्हें एक मकान के अंदर ले गयी। जहां साथ आये युवक को बाहर भेज दिया। इसी बीच वहां चार युवक आये और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। आरोपी एक दूसरे को दीपक, अजीत फौजी, सोनू पहलवान व सौरभ नाम से संबोधित कर रहे थे। पीड़ित से नुकीले हथियार के बल पर मारपीट कर महिला के साथ अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बना लिये। उसके बाद दुष्कर्म करने में रिपोर्ट दर्ज कराने और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए जेब में रखे 18-20 हजार रुपए छीन लिए। तथा साथ आये युवक से दबाव बनाकर घर से चेकबुक मंगा ली। जिसमें पांच-पांच लाख रुपये के चार चेक हस्ताक्षर कराकर रख लिए। जिनमें से एक चेक का भुगतान जुलाई में ककोड़ के बैंक से कराकर ले लिये। उसके बाद दो बार में 15 लाख और वसूले। रकम वसूलने के बाद आरोपियों ने 50 रुपए के स्टांप पर समझौता पत्र बना लिया। पीड़ित ने भतीजे को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी लौकेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।