Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरMan Commits Suicide After Threats of False Rape Case Over 10 Lakh Rupees

दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाये जाने की धमकी से खौफजदा ससुर ने किया सुसाइड

कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुत्रवधू द्वारा 10 लाख रुपये की मांग और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने छह लोगों पर आत्महत्या के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 8 Sep 2024 05:13 PM
share Share

कोतवाली देहात क्षेत्र में 40फुटा रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुत्रवधू द्वारा 10 लाख रुपये न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दिए जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले ससुर ने सुसाइड नोट में पुत्रवधू समेत छह लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के अनूपशहर अड्डा क्षेत्र निवासी हसरत अली राना(52वर्ष) ने रविवार को अपने घऱ में फांसी लगा ली। इसका पता चलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें पुत्रवधू दानिस्ता द्वारा 10 लाख रुपये की मांग किए जाने और रुपए न देने पर परिवार समेत दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गई थी। सुसाइड नोट में फुरकान, खालिद, गफ्फार, सलीम व साजिद के नाम का भी जिक्र है। साथ ही साजिद द्वारा जेवरात छीनने का भी जिक्र किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने आरोपी पुत्र वधू समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

हापुड़ पुलिस से कर रखी है शिकायत

पीड़ित पक्ष के अनुसार पुत्रवधू की ओर से हापुड़ में भी एक केस डाला हुआ है, जिसमें पुत्रवधू द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। अब केस में समझौते के नाम पर आरोपी पक्ष 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। बार-बार धमकी दी जा रही थी कि यदि धनराशि नहीं दी तो वह परिवार के सभी लोगों को दुष्कर्म के मामले में फंसा देंगे। सुसाइड नोट में पुत्रवधू के साथ फुरकान, खालिद, गफ्फार, सलीम व साजिद के नाम का भी जिक्र है। साथ ही साजिद द्वारा जेवरात छीनने का भी जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले माह भी खाते से 55 हजार रुपये निकालकर ले गए थे। इसके चलते हसरत कई बार हापुड़ भी होकर आ चुका है। पिछले कई दिनों से हसरत परेशान चल रहे थे।

फोन कर बनाया था 10 लाख देने का दबाव

मृतक के मामा ने बताया कि आरोपी पक्ष की ओर से कल भी समझौते के लिए फोन आया था, जिसमें 10 लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा धनराशि देने से मना कर दिया था।

कोट --

व्यक्ति द्वारा सुसाइड किया गया है। कमरे से बरामद सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- विकास प्रताप सिंह चौहान, सीओ सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख