Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMakar Sankranti Thousands of Saints and Devotees Take Holy Dip in Ganga

छोटी काशी में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Bulandsehar News - मकर संक्रांति पर छोटी काशी में हजारों साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गरीबों को खिचड़ी, रेबड़ी और मूंगफली का दान किया। ठंड में कई श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 15 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति पर छोटी काशी में हजारों साधु-संतों तथा श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। पुरोहितों से विभिन्न संस्कार कराकर श्रद्धालुओं ने गरीबों को खिचड़ी, रेबड़ी, मूंगफली के साथ दान-दक्षिणा दी। मकर संक्रांति पर दूर दराज से आये हजारों की संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने। काफी संख्या में गंगा स्नान करने के लिए साधु-संतों ने एक दिन पूर्व ही नगर की धर्मशाला, आश्रमों में डेरा डाल दिया था। मंगलवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के जेपी घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, तथा पुल के दोनों ओर बने अस्थाई घाटों पर कड़कड़ाती ठंड में हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान प्रारंभ किया। स्नानोप्रांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। मकर संक्रांति व कुंभ अमृत स्नान का सनातन धर्म में बहुत ही धार्मिक महत्व माना जाता है, इसी के चलते प्रयागराज कुंभ में न जाने वाले स्नानार्थियों ने छोटी काशी में मां भागीरथी के तट पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें