Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMahakumbh Begins in Prayagraj Transport Corporation Promotes Bus Services for Pilgrims

महाकुम्भ मेले में यात्रा के लिए प्रचार-प्रसार करेगा रोडवेज

Bulandsehar News - - 23 जनवरी से जिले के तीनों डिपो से बस निकलने का होगा शुरू सिलसिला- 23 जनवरी से जिले के तीनों डिपो से बस निकलने का होगा शुरू सिलसिला- 23 जनवरी से जिले

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 20 Jan 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में परिवहन निगम भी बसों के माध्यम से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को महाकुम्भ ले जाने के लिए प्रचार-प्रसार करेगा। निगम द्वारा चलाई जा रही प्रोत्साहन योजना के बारे में इसमें जानकारी दी जाएगी। साथ ही बसों की बुकिंग कराने पर होने वाले फायदों को निगम द्वारा बताया जाएगा।

13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरूआत हो चुकी है। बुलंदशहर जिले के बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद डिपो से करीब 223 बसों को प्रयागराज महाकुम्भ में लगाया गया है। 23 जनवरी से बसों को महाकुम्भ के लिए रवाना किया जाएगा। रोडवेज की बसों में अधिक से अधिक यात्री सफर करें, इसके लिए अब परिवहन निगम प्रचार-प्रसार कराएगा। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि चालक-परिचालक के लिए प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है। इसके अलावा निगम ने ऐसी भी व्यवस्था की है कि यदि कोई व्यक्ति 50 सवारियों को रोडवेज बस से महाकुम्भ ले जाएगा तो उसके साथ दो यात्रियों को मुफ्त सफर की सौगात मिलेगी।

इस योजना का अधिक से अधिक लाभ यात्री लें, इसके लिए प्रचार प्रसार कराया जाएगा। ताकि महाकुम्भ के दौरान अधिक राजस्व निगम के अधिकारियों को मिले। बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के लिए सभी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। 23 जनवरी से बसों को महाकुम्भ के लिए रवाना किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें