68वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम अव्वल
Bulandsehar News - 15568वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में की टीम अव्वल68वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में की टीम अव्वल68वीं प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में की टीम अव्व
जहांगीराबाद स्थित शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में चल रही चार दिवसीय 68वीं प्रदेशीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में तीसरे दिन लखनऊ के खिलाड़ियों का रहा जलवा रहा। प्रतियोगिता में अंडर-17 गर्ल्स एवं अंडर-17 बॉयज में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल ने प्रतियोगिता के द्वितीय दिन जीते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में बॉयज वर्ग में अंडर 35 केजी में शुभ लखनऊ प्रथम स्थान, प्रियांशु वाराणसी द्वितीय स्थान, 45 किलो भार वर्ग में पिंटू लखनऊ प्रथम स्थान, सुधाकर प्रयागराज द्वितीय, अंडर 45 केजी में यश सिंह लखनऊ प्रथम, सूर्यांश आगरा द्वितीय, अंडर 50 केजी में लकी आगरा प्रथम, वेदांत लखनऊ द्वितीय, अंडर 54 केजी में रिहान मेरठ प्रथम, अरहान सहारनपुर द्वितीय, अंडर 17 बालिका वर्ग में अंडर 32 किलो भार में रत्ती वाराणसी प्रथम, प्राची मेरठ द्वितीय, अंडर 36 केजी में रिशु वाराणसी प्रथम, शुभी लखनऊ द्वितीय, अंडर 40 केजी में प्रियंका लखनऊ प्रथम, गौरवी कानपुर द्वितीय, अंडर 44 केजी में मधु मेरठ प्रथम, गौरति सहारनपुर द्वितीय, अंडर 48 केजी में प्रज्ञा आगरा प्रथम, निकिता लखनऊ द्वितीय स्थान पर रहे। राजकुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार ,दीपचंद, हरकेश रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।