बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची शासन में तलब
जिले में संचालित अमान्यता प्राप्त स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई को शासन में तलब कर लिया गया है। पिछले शैक्षिक सत्र में कितने स्कूलों...
बुलंदशहर। संवाददाता
जिले में संचालित अमान्यता प्राप्त स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई को शासन में तलब कर लिया गया है। पिछले शैक्षिक सत्र में कितने स्कूलों को बंद कराया और इनके संचालकों के खिलाफ क्या-क्या कार्रवाई की गई है इसकी पूरी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा निदेशक ने मांगी है। मौजूदा समय में कितने स्कूल ऐसे हैं जो अधूरे मानक व बिना मान्यता के संचालि हो रहे हैं विभाग को इसका पूरा डाटा निदेशक के पास एक सप्ताह में भेजना होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए निदेशक ने अमान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जो स्कूल अधूरे मानकों पर संचालित हैं उनके संचालकों पर भी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद विभाग ने काफी स्कूलों को जिले में बंद कराया था। किंतु अब खंड शिक्षा अधिकारियों ने सांठ-गांठ करके इन स्कूलों को संचालित कराए रखा और खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर दी। बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए अब बीएसए से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली है। बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया कि पिछले शैक्षिक सत्र से लेकर अब तक जिले में कितने अमान्य स्कूलों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके अलावा स्कूलों से कितना जुर्माना वसूला गया है और कितने ऐसे स्कूल हैं जो अधूरे मानकों पर संचालित हो रहे हैं। उक्त सभी की बिंदुवार कार्रवाई की रिपोर्ट को उपलब्ध कराया जाए। बताया गया कि नए शैक्षिक सत्र में कितने स्कूलों की मान्यता विभाग द्वारा की गई है इसका भी रिकार्ड शासन को भेजना होगा। आदेश आने के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। ---
कोट...
जिले में बिना मान्यता के कोई स्कूल संचालित नहीं हैं। जिन स्कूलों के मानक अधूरे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पूर्व में जो कार्रवाई हुई थीं उनका पूरा ब्यौरा बेसिक शिक्षा निदेशक को जल्द भेज दिया जाएगा।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।