नरसेना क्षेत्र में 30 से अधिक गांवों की बत्ती गुल
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण रात भर...
नरसेना l संवाददाता
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण रात भर अंधेरा छाया रहाl दौलतपुर कलां ऊंचागांव व रघुनाथपुर फीडर के सभी गांव में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र में आई बारिश के कारण तीन दर्जन से अधिक गांव में 36 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहीlविद्युत लाइन पर पेड़ टूटकर गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गईl तीन दर्जन गांव में बिजली ना आने के कारण अंधेरा छाया रहाlगांव के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकते रहे l दौलतपुर कला फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव नरसेना दौलतपुर कलां यूनिसपुर कपसाई बलरामपुर बरवाला सहित 14 गांव की बिजली 36 घंटे तक गुल रही l दौलतपुर कलां फीडर पर एक मशीन खराब होने के कारण भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहीlविद्युत लाइन पर टूट कर गिरे पेड़ों को हटाने के बाद बृहस्पतिवार की शाम को विद्युत आपूर्ति सुचारू हुईlतो वहीं रघुनाथपुर व ऊंचागांव फीडर के अंतर्गत आने वाले 2 दर्जन से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।