Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLaxminagar Faces Infrastructure Neglect Residents Demand Road and Park Repairs

बोले बुलंदशहर: लक्ष्मीनगर : सड़कें खस्ताहाल, पार्क भी बहा रहा बदहाली के आंसू

Bulandsehar News - लक्ष्मीनगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। मुख्य सड़क जर्जर है और पार्क की हालत भी खराब है। चोरी और बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। नगर पालिका से कई बार शिकायतें करने के बाद भी समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 4 March 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
बोले बुलंदशहर: लक्ष्मीनगर : सड़कें खस्ताहाल, पार्क भी बहा रहा बदहाली के आंसू

शहर के सबसे पॉश इलाकों में लक्ष्मीनगर का नाम न आए ऐसा संभव नहीं। इसके बावजूद यह पूरा इलाका मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से जूझ रहा है। सबसे बड़ी समस्या इलाके की मुख्य सड़क का जर्जर होना है। इसके अलावा मोहल्ले में पार्क भी बना है, जिसका प्रयोग लोग सुबह-शाम की सैर के लिए करते हैं, लेकिन पार्क की बदहाली ने लोगों के सैर पर ग्रहण लगा दिया है। पार्क में रखे गमले और बच्चों के खेलकूद के सामान चोरी हो गए हैं। लोगों ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। बुलंदशहर का लक्ष्मीनगर इलाका वार्ड-23 में आता है। मोहल्ले की आबादी करीब तीन हजार होगी और यहां पर वोटर्स की संख्या एक हजार के आसपास है। लल्ला बाबू चौराहा से जब मोहल्ले में प्रवेश करेंगे, तो मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। सड़क टूटने की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। ऐसे में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उसके बाद भी मोहल्ले की सड़क बनना तो दूर इसकी मरम्मत तक नहीं हो सकी है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्ला निवासी और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि ने बताया कि वह खुद नगर पालिका के अधिकारियों से मिले और सड़क बनवाने का अनुरोध किया। जिसके बाद अधिकारियों ने सड़क बनाने का स्टीमेट भी तैयार करा लिया, लेकिन अभी तक सड़क की नपाई तक नहीं हो सकी है। सड़क में गड्डे होने की वजह से आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। उसके बाद भी इस समस्या की तरफ देखने वाला कोई नहीं है। यदि जल्द से जल्द सड़क बनाने का काम नहीं किया गया तो मोहल्ले के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मोहल्ले के लोग पिछले सात साल से इस सड़क के बनने का इंतजार कर रहे हैं। सड़क बनने से ही मोहल्ले के लोगों को राहत प्रदान कराई जा सकती है।

दिनभर जलती रहती है मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट : मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पालिका ने पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए लक्ष्मीनगर के हर विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइटों को लगवाया था। इसके अलावा मोहल्ले में बने पार्क में भी पथ प्रकाश के लिए लाइटों को लगवाया गया था। इन लाइटों को जलाने और बंद करने के लिए खंभों पर स्विच भी लगाए गए। लेकिन सभी खंभों से स्विच गायब हो गए हैं। जिस कारण दिनभर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट अपने आप जलती रहती है। जिस कारण नगर पालिका पर विद्युत निगम का लाखों रुपये बकाया हो गया है।

पार्क में लगी लाइट का नहीं है कनेक्शन : मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पार्क में लगी लाइट का कोई कनेक्शन नगर पालिका ने नहीं करा। जिस कारण इस पार्क में लगी लाइट रात के समय जलती ही नहीं है। इससे दिन ढलने के बाद जब मोहल्ले के लोग सैर करने के लिए आते हैं तो उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इन लाइटों का कनेक्शन नगर पालिका के अधिकारियों को करना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

-------

पार्क की स्थिति काफी बदहाल

मोहल्ले के निवासी और कांग्रेस नेता प्रशांत वाल्मीकि ने बताया कि काफी समय तक उन्होंने और मोहल्ले के लोगों ने पार्क की देखभाल करने का जिम्मा उठाया था। इसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधों को लगाने के लिए गमले भी लगवाए गए थे। क्योंकि जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए पार्क को हरा-भरा रखने का काम किया गया था। इसके अलावा पार्क में बच्चों के लिए झूले आदि भी लगे हैं। नगर पालिका से कोई सहयोग नहीं मिलने की वजह से इस पार्क की दुर्दशा हो गई है। पार्क के गमले रात के समय चोरी कर लिए गए और बच्चों के झूले आदि के सामान को भी चोरी कर लिया गया। ऐसे में इस पार्क में अब मोहल्ले के कम ही लोग सैर कर पाते हैं।

--------

बंदरों का पूरे मोहल्ले में कब्जा

मोहल्ले में रहने वाले ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि बंदरों का पूरे मोहल्ले में कब्जा है। एक दिन उनके घर में ही बंदरों ने हमला बोल दिया। बंदरों के हमले में उनकी पत्नी जख्मी हो गई। जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया। उनके घर के पास ही पार्क बना हुआ है। इस पार्क में बंदरों का झुंड बैठा रहता है। ऐसे में घरों में मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को बाहर ही नहीं निकलने दिया जाता। क्योंकि पता नहीं कब बंदरों का झुंड बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी ना कर दें। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

-------

सीवर लाइन बिछे और टाइल्स की बने सड़कें

मोहल्ला निवासी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरे मोहल्ले में सीवर लाइन पूरी तरह से चौंक पड़ी हैं। जिस कारण लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश जगहों पर नई सीवर लाइन बिछाने के बाद कनेक्शन कर दिए गए हैं, लेकिन काफी हिस्सा अभी भी सीवर लाइन के बिना पड़ा हुआ है। इसके अलावा यदि गलियों की सड़क टाइल्स की बन जाएगी तो मोहल्ले के लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है। नगर पालिका के अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों की समस्या की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।

--------

मोहल्ले के लोगों का दर्द

कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से मिलकर सड़क बनवाने की गुहार लगाई जा चुकी है। कागजों में सड़क फाइनल हो चुकी है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो सका है।

-प्रशांत वाल्मीकि

मोहल्ले के पार्क की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह से घूमने वाला रैंप उखड़ गया है। नगर पालिका के अधिकारियों को कम से कम इस पार्क की मरम्मत करानी चाहिए।

-गोपाल शर्मा

पार्क के पास ही कूड़ाघर बना दिया गया है। नगर पालिका के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। कूड़ा घर बनने से मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इसका निस्तारण होना चाहिए।

-हर्षित अग्रवाल एडवोकेट

बरसात के दिनों में जर्जर सड़क की वजह से पानी जमा हो जाता है। इससे मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधा होती है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करना चाहिए।

-कृष्ण गोपाल

दिनभर मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। ऐसे में बिजली की खपत अधिक हो रही है। इन खंभों पर नए स्विच लगाकर स्ट्रीट लाइट को बंद कराने का काम करना चाहिए।

-राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल

पूरे इलाके में सीवर लाइन नहीं बिछाई गई। कुछ स्थानों पर ही कनेक्शन दिए गए हैं। पूरे मोहल्ले में सीवर लाइन के बिछाने का काम होना चाहिए और लोगों को कनेक्शन मिलने चाहिए।

-जितेंद्र अग्रवाल

मंदिर को जाने वाली सड़क काफी जर्जर है। इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। कम से कम नगर पालिका के अधिकारियों को इस सड़क को बनाने का काम करना चाहिए।

-सरोज

जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने से अक्सर बदबू उठती रहती है। कई शिकायतों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है।

-मुरस्लीम

मोहल्ले की मुख्य सड़क के नहीं बनने से काफी परेशानी है। इस पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होना चाहिए।

-कुशाग्र अग्रवाल

लाइटों के लिए कोई कनेक्शन की व्यवस्था नहीं है। इसलिए दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। कनेक्शन की व्यवस्था होने से इसमें सुधार लाया जा सकता है।

-शैलेंद्र मिश्रा

बंदरों के आतंक से निजात मिलनी चाहिए। पार्कों में बैठने वाले बंदरों से बच्चों और आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

-ओमप्रकाश पालीवाल

मोहल्ले में तारों का मकड़जाल है। कई बार पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज कराई, उसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

-देव मिश्रा

------------

सुझाव:

1.मुख्य सड़क बनाने का जल्द से जल्द प्रस्ताव बना सड़क निर्माण हो।

2.पार्क की बदहाली को दूर करने के लिए यहां पर मरम्मत कार्य हो।

3.बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाए।

4.दिनभर जलने वाली स्ट्रीट लाइट के लिए नए स्विच लगाए जाए।

5.पार्क के पास बने अस्थाई कूड़ाघर को हटाने की व्यवस्था हो।

शिकायत:

1.मोहल्ले की मुख्य सड़क को बनवाने में क्या आ रही है दिक्कत।

2.पार्क की बदहाली को दूर करने का क्या किया जा रहा है प्रयास।

3.बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए क्या उठाए जा रहे कदम।

4.दिनभर जलने वाली स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन में क्यों हो रही देरी।

5.पार्क के पास अस्थाई कूड़ाघर को हटाने का क्या है प्लान।

-------

कोट:

लक्ष्मीनगर की मुख्य सड़क को बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बंदरों को पकड़ने का जल्द ही अभियान शुरू कराया जाएगा। मोहल्ले के पार्क की स्थिति को भी सुधारने का निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया जा रहा है।

-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें