झूठे मुकदमे के विरोध में थाने में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निकट अधिवक्ता का शव मिला। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत तरीके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और उचित...
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के निकट नाले में अधिवक्ता का शव मिला था। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने झूठा मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में गलत लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सफाईकर्मी एकत्रित होकर कोतवाली खुर्जा नगर परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि विगत नौ नवंबर को रोडवेज बस स्टैंड के निकट खुले नाले में गिरने से अधिवक्ता अखिल कुमार गुप्ता (42 वर्ष) पुत्र केपी गुप्ता की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने भोला निवासी किला, शालू और रॉकी निवासी बड़ा मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही शालू और रॉकी को हिरासत में ले लिया। मामले में सफाईकर्मियों ने झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर उचित जांच कराने का आश्वासन दिया। सफाईकर्मियों ने रविवार तक उचित जांच अवश्य कराने की बात कही है। साथ ही रविवार के बाद अनिश्चितकालीन धरना देने और हड़ताल की चेतावनी दी है। इस मौके पर सोनी बाल्मीकि, बंटी बसौर, महेंद्र, शिवकुमार और सुजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।