Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरLawyer s Body Found Near Bus Stand Sparks Protests by Sanitation Workers in Khurja

झूठे मुकदमे के विरोध में थाने में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निकट अधिवक्ता का शव मिला। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत तरीके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 15 Nov 2024 06:56 PM
share Share

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के निकट नाले में अधिवक्ता का शव मिला था। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने झूठा मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में गलत लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सफाईकर्मी एकत्रित होकर कोतवाली खुर्जा नगर परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि विगत नौ नवंबर को रोडवेज बस स्टैंड के निकट खुले नाले में गिरने से अधिवक्ता अखिल कुमार गुप्ता (42 वर्ष) पुत्र केपी गुप्ता की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने भोला निवासी किला, शालू और रॉकी निवासी बड़ा मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही शालू और रॉकी को हिरासत में ले लिया। मामले में सफाईकर्मियों ने झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर उचित जांच कराने का आश्वासन दिया। सफाईकर्मियों ने रविवार तक उचित जांच अवश्य कराने की बात कही है। साथ ही रविवार के बाद अनिश्चितकालीन धरना देने और हड़ताल की चेतावनी दी है। इस मौके पर सोनी बाल्मीकि, बंटी बसौर, महेंद्र, शिवकुमार और सुजीत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें